उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - कांग्रेसियों का प्रदर्शन

यूपी के मऊ जिले में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान डीजल-पेट्रोल की कीमतों को कम करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुचें और ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेसियों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 15, 2019, 7:27 PM IST

मऊ: कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अवनीस सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदेश और केन्द्र सरकार के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार द्वारा बजट में पेट्रोल के दाम और डीजल के दाम को बढ़ाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. जिससे बुनकर, किसान, युवा सहित सभी वर्गों पर आर्थिक बोझ डाल दिया गया हैं. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट एसके सचान द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेसियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन.

कांग्रेसियों ने इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

  • केन्द्र सरकार द्वारा बजट में पेट्रोल के दाम और डीजल के दाम को बढ़ा दिया गया हैं.
  • जिले में बीएसएनएल का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया हैं, जिसे जल्द से जल्द सुधार किया जाए.
  • जिले में वादे के अनुसार बिजली नहीं मिल रही हैं.
  • जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के कारण कई सड़कें जर्जर हो गई हैं.
  • कांग्रेसियों ने मजिस्ट्रेट एसके सचान को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details