मऊ: कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है.इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल में हुई मूल्यवृद्धि को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील ऑफिस पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.
बढ़े मूल्य वापस ले सरकार
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की. पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि इस महामारी में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से किसान और व्यापारी परेशान हैं. वहीं आम आदमी खुदकुशी करने को मजबूर है.