उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जुलूस के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता

मऊ जिले में किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की जिला इकाई ने गुरुवार को नगर क्षेत्र के सोनी धापा स्कूल के मैदान से कलेक्ट्रेट तक प्रोटेस्ट जुलूस निकालने का निर्णय लिया था. लेकिन इस दौरान कांग्रेसी आपस में ही भीड़ गए. दल के नेता ने एक दूसरे पर ही आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे.

आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता
आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता

By

Published : Feb 25, 2021, 3:36 PM IST

मऊ : बताते चलें कि गुरुवार को कांग्रेस के दो ग्रुप आपस में ही भिड़ गए. अपने जिला अध्यक्ष पर ही आरोप लगाने लगे. एक पक्ष का दूसरे पर आरोप था कि बिना पार्टी कार्यकर्ताओं के सुझाव के ही रास्ते में ही पुलिस वालों को ज्ञापन सौंपकर अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. कांग्रेस गुट के एक वरिष्ठ नेता राजकुमार राय ने खुलेआम अपने जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि पार्टी को विश्वास में न लेकर स्वयं ही जुलूस को रास्ते में ही समाप्त कर दिया. दूसरी तरफ इस बहसबाजी का वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया.

आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता

कांग्रेस पार्टी के लोगों से मीडिया ने इस संबंध सवाल किया तो उन लोगों ने ये स्वीकार किया कि जिलाध्यक्ष की गलती को मंच तक वो लोग ले जाएंगे. दूसरी तरफ जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम ने बताया कि पुलिस ने बीच रास्ते में ही जुलूस को रोक दिया, लिहाजा उनको अपना ज्ञापन पुलिस वालों को ही सौंपना पड़ा. उनका कहना था कि उत्साहित कार्यकर्ता नाराज थे. परिवार की बात वो लोग परिवार में कर लेंगे. लेकिन एक बात सोचने वाली है, संगठन वैसे भी कमजोर होता चला जा रहा है लेकिन अहम की लड़ाई अभी भी कांग्रेस में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details