मऊ: पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को मऊ जिले में भी कांग्रेस कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किए और कई मांगों को लेकर एडीएम ज्ञापन को सौंपे. वहीं मूल्यवृद्धि वापस न लेने पर बड़े आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के मूल्य में हुई वृद्धि को लकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह को सौंपा. जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत सबसे कम है तो तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.