मऊ: वर्ष 2019 के अभी दो महीने भी नहीं बीते कि जिले में दिनदहाड़े हत्याओं की खबर से लोगों में खौफ है. हाल ही में 17 फरवरी को कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा ग्राम में पूर्व प्रधान की हत्या कर दी गई थी. मामले में अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसे लेकर वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.
वाराणसी से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि विजय शंकर राय कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष थे. जघन्य तरीके से दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई. घटना के 10 दिन बीत जाने के बावजूद कोई कारवाई नहीं हुई. इसलिए हमारे प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं इस संबंध में एसपी ने बताया है कि दो-तीन एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.