उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिन्दू महासभा की मान्यता खत्म कराने के लिए मऊ में कांग्रेस सड़क पर - protest in mau

गांधी की पुण्यतिथि पर अलीगढ़ में उनका पुतला बनाकर हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव ने गोली मारी थी. इसके खिलाफ कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Feb 5, 2019, 10:50 AM IST

मऊ: अलीगढ़ में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके पुतले को गोली मारने का मामला सामने आया था. गोली मारने की मुख्य आरोपी हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने महात्मा गांधी का अपमान करने वाले लोगों को सजा देने और हिंदू महासभा की मान्यता समाप्त करने की मांग की है.

मऊ में कांग्रेस ने हिन्दू महासभा के खिलाफ किया प्रदर्शन.


30 जनवरी को गांधी जी की पुण्यतिथि पर अलीगढ़ के नौरंगाबाद इलाके के एक घर में उनके पुतले को गोली मारकर जलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मामले में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज है. वहीं तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी पूजा शकुन पांडे अब भी फरार है. इसकी गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना-प्रदर्शन किया.

जनपद मऊ के जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर गांधी जी का अपमान करने वालों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. हिंदू महासभा और भाजपा से समर्थित लोगों ने महात्मा गांधी के चित्र पर रिवॉल्वर से गोली मारकर कुकृत्य किया है. गोडसे के समर्थकों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने नाथूराम गोडसे के चित्र पर माला भी पहनाकर जुलूस निकाला है. हम इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. हमारी मांग है कि हिंदू महासभा की मान्यता रद्द कर दी जाए. दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर जेल भेजा जाए. जिले में भी कानून व्यवस्था ध्वस्त है और भ्रष्टाचार बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details