उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घोसी विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी राजमंगल यादव ने किया नामांकन - mau today latest news

उत्तर प्रदेश के मऊ में शुक्रवार को घोसी विधानसभा उपचुनाव में दावेदारी के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजमंगल यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं इस दौरान उन्होंने जनता को समस्याओं से निजात दिलाने का वादा कर चुनावी जंग को फतह करने का एलान किया.

कांग्रेस प्रत्याशी राजमंगल ने भरा नामांकन पत्र.

By

Published : Sep 27, 2019, 8:18 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:12 PM IST

मऊ:जिले के घोसी विधानसभा उपचुनाव में दावेदारी के लिए शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजमंगल यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने जनता को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने का वादा कर चुनावी जंग को फतह करने का एलान किया, जिसका कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पुरजोर समर्थन किया है. घोसी विधानसभा के विधायक फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव की प्रकिया चल रही है.

कांग्रेस प्रत्याशी राजमंगल ने भरा नामांकन पत्र.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बोले राजमंगल-
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राजमंगल यादव ने कहा कि सपा, बसपा और भाजपा की पिछली सरकारों ने सिर्फ घोसी की जनता के साथ छलावा किया है. विधानसभा क्षेत्र में दो-दो पीसीएफ शीत गृह केन्द्र हैं, जो बंद पड़े हैं. इससे किसानों की आय का रास्ता खत्म हो गया है. वहीं घोसी चीनी मिल की हालत इस समय काफी दयनीय है. पिछली सरकारों ने उसे सिर्फ जर्जर बनाकर के छोड़ दिया है. बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है. नहर जो किसानों की सिंचाई का साधन है, उसमें भी चारों तरफ खरपतवार लगे हैं.

यह भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद विध्वंस केस: CBI कोर्ट से पूर्व सीएम कल्याण सिंह को मिली जमानत

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के पकड़ी खुर्द और फतेहपुर ताल रतोय के बड़े तालाबों का सुंदरीकरण करा कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया जाएगा. जनता की समस्याओं की समाप्ती के लिए सीएम को विधानसभा के अंदर तब तक नहीं जाने देंगे, जब तक उनकी बातों को सुना नहीं जाता है. क्षेत्र को विकास नहीं मिला तो सदन को चलने ही नहीं देंगे. इस सीट को जीतकर सभी ने जनता, किसान सहित सभी को बस लूटने का काम किया है. इसलिए इस क्षेत्र की जनता सिर्फ हमें ही वोट करेगी.

यह भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवसः जानिए बनारस में क्यों मायूस हैं विदेशी पर्यटक

घोसी विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के लिए अंतिम तारिख 30 सितंबर है. ऐसे में बसपा से कय्युम अंसारी ने सबसे पहले अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद कांग्रेस पार्टी से राजमंगल यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है, लेकिन अभी सपा और भाजपा सहित अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों की घोषणा ही नहीं हुई है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details