मऊ:जिले के घोसी विधानसभा उपचुनाव में दावेदारी के लिए शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजमंगल यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने जनता को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने का वादा कर चुनावी जंग को फतह करने का एलान किया, जिसका कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पुरजोर समर्थन किया है. घोसी विधानसभा के विधायक फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव की प्रकिया चल रही है.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बोले राजमंगल-
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राजमंगल यादव ने कहा कि सपा, बसपा और भाजपा की पिछली सरकारों ने सिर्फ घोसी की जनता के साथ छलावा किया है. विधानसभा क्षेत्र में दो-दो पीसीएफ शीत गृह केन्द्र हैं, जो बंद पड़े हैं. इससे किसानों की आय का रास्ता खत्म हो गया है. वहीं घोसी चीनी मिल की हालत इस समय काफी दयनीय है. पिछली सरकारों ने उसे सिर्फ जर्जर बनाकर के छोड़ दिया है. बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है. नहर जो किसानों की सिंचाई का साधन है, उसमें भी चारों तरफ खरपतवार लगे हैं.
यह भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद विध्वंस केस: CBI कोर्ट से पूर्व सीएम कल्याण सिंह को मिली जमानत