उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य किफायतुल्लाह की अवैध संपत्ति जब्त - मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य किफायतुल्लाह

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य किफायतुल्लाह की अवैध संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति को जब्त किया है.

etv bharat
अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई करती पुलिस.

By

Published : Aug 1, 2020, 1:45 AM IST

मऊ: जिले में पुलिस-प्रशासन की ओर से अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के सहयोगी गैंग के सरगना अंकुर राय के साथी गैंगस्टर अपराधी किफायतुल्ला की अवैध संपति को जब्त कर लिया है. गैंगस्टर जिले के कोपागंज थाने के फूलेलपुरा गांव का रहने वाला है.

पुलिस के अुसार उसने अपराध के माध्यम से अवैध 60 लाख 70 हजार रुपये की संपत्ति अर्जित की थी, जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने धारा 14-1 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर संपत्ति को जब्त किया है. जब्त की गई संपत्ति में काछिकला गांव में 60 लाख रुपये की जमीन और 70 हजार रुपये की बाइक शामिल है.

गौरतलब है कि पुलिस की ओर से 26 मई को उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है और जेल में बंद है.

अंसारी गिरोह के सदस्यों पर लगातार हो रही कार्रवाई

पुलिस की ओर से लगातार अंसारी गिरोह से जुड़े सदस्यों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके पहले गाजीपुर, अलीगढ़, मऊ और वाराणसी में अंसारी गिरोह के सदस्यों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इससे पहले पुलिस ने 21 जून को जिले में टैक्सी स्टैंड से अवैध वसूली करने वाले मुख्तार गिरोह के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की थी.

वहीं मऊ शहर के बीचोंबीच स्थित दो दशक पुराने अवैध बूचड़खाने को बंद कर दिया था. साथ ही पुलिस ने मोहम्मदाबाद कोतवाली में मछली के कारोबार को संचालित करने वाले गिरोह के करीबियों पर मुकदमा दर्ज किया था और 12 लाख रुपये की मछली जब्त की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details