मऊ: जिले में पुलिस-प्रशासन की ओर से अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के सहयोगी गैंग के सरगना अंकुर राय के साथी गैंगस्टर अपराधी किफायतुल्ला की अवैध संपति को जब्त कर लिया है. गैंगस्टर जिले के कोपागंज थाने के फूलेलपुरा गांव का रहने वाला है.
पुलिस के अुसार उसने अपराध के माध्यम से अवैध 60 लाख 70 हजार रुपये की संपत्ति अर्जित की थी, जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने धारा 14-1 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर संपत्ति को जब्त किया है. जब्त की गई संपत्ति में काछिकला गांव में 60 लाख रुपये की जमीन और 70 हजार रुपये की बाइक शामिल है.
गौरतलब है कि पुलिस की ओर से 26 मई को उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है और जेल में बंद है.