उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर और डीआईजी ने लिया लॉकडाउन का जायजा - कोरोनो समाचार

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर और डीआईजी ने डीएम कार्यालय में बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन का जायजा लिया गया.

कमिश्नर और डीआईजी ने लिया लॉक डाउन का जाजजा
कमिश्नर और डीआईजी ने लिया लॉक डाउन का जाजजा

By

Published : Mar 29, 2020, 1:32 PM IST

मऊ:जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर कनक लता त्रिपाठी और डीआईजी सुभाष दुबे ने जनपद के डीएम कार्यालय के मीटिंग हॉल में अधिकारियों के साथ मीटिंग की. उन्होंने मीटिंग कर कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन का जायजा लिया.

मीटिंग में डीआईजी और कमिश्नर ने जनपद के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. इस दौरान गरीबों, असहायों की मदद के लिए भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी शख्स को लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस 24 घंटे तैयार है.

डीआईजी सुभाष दुबे ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. डीआईजी ने कहा कि आजमगढ़ मंडल के सभी जनपदों में लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़ जनपद, मऊ जनपद और बलिया जनपद में लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है.

डीआईजी ने बताया कि पुलिस की पहले जो 100 नम्बर की गाड़ी थी, अब वह 112 नंबर की हो गई है. पुलिस परेशान जनता के पास त्वरित मदद के लिए 10 से 12 मिनट में पहुंच कर मदद करने का काम करेगी. डीआईजी के कहा कि मऊ जनपद में अभी तक एक भी कोरोना का मामला नहीं है और आगे भी नहीं होगा, क्योंकि प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है.

पुलिस द्वारा शुरू किए गए पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में कोई भी दान दे सकता है और इस अनाज का उपयोग जनता के लिए किया जाएगा. इसी के तहत कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा में गरीबों को अनाज मुहैया कराया जा रहा है. कमिश्नर कनक लता त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आज निरीक्षण किया गया है. निर्देश दिए गए हैं कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो, लेकिन जो परेशान हैं उनकी मदद की जाए.

ये भी पढ़ें-मऊ: लॉकडाउन के बीच फंसे लोगों को बस से भेजा जा रहा घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details