मऊ:जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर कनक लता त्रिपाठी और डीआईजी सुभाष दुबे ने जनपद के डीएम कार्यालय के मीटिंग हॉल में अधिकारियों के साथ मीटिंग की. उन्होंने मीटिंग कर कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन का जायजा लिया.
मीटिंग में डीआईजी और कमिश्नर ने जनपद के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. इस दौरान गरीबों, असहायों की मदद के लिए भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी शख्स को लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस 24 घंटे तैयार है.
डीआईजी सुभाष दुबे ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. डीआईजी ने कहा कि आजमगढ़ मंडल के सभी जनपदों में लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़ जनपद, मऊ जनपद और बलिया जनपद में लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है.