उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: बदमाशों ने चाकू से गोदकर की सफाईकर्मी की हत्या - अपर पुलिस अधीक्षक मऊ

उत्तर प्रदेश के मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मी की बाइक सवार हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या करके हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

चाकू से गोदकर सफाईकर्मी की हत्या.

By

Published : Jul 28, 2019, 10:38 PM IST

मऊ:जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मतलुपुर चौराहे पर बाइक सवार हमलावरों ने नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया. हमलावरों ने सफाईकर्मी पर पहले चाकू से गर्दन पर वार किया और फिर पेट पर कई बार चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.

चाकू से गोदकर सफाईकर्मी की हत्या.

जानें क्या है मामला

  • मामला जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र अंतर्गत मतलुपुर चौराहे का है.
  • जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय फैयाज प्यारेपुरा का निवासी है.
  • फैयाज नगर पालिका परिषद में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था.
  • फैयाज आज अपनी पत्नी निशा के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था.
  • रिश्तेदारी से अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर वापस अपने घर लौट रहा था.
  • वह मतलुपुर चौराहे पर पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.
  • हमले में घायल सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई.
  • पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.

जब मेरे पति को चाकू मारा जा रहा था तब किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की. बल्कि लोग देखकर मौके से भागने लगे.
निशा, मृतक की पत्नी

सूचना मिली थी कि एक युवक पर चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी गई है. इस सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुट गई है. जो भी हत्यारा है वो जल्द ही पकड़ा जाएगा.
-एस के श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details