मऊ: सरायलखंशी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया. इस दौरान जमकर ईंट पत्थर चले. इसमें आसपास खड़ी बाइकों को तोड़ दिया गया. इस घटना में चार लोग घायल हुए, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
मऊ: दो गुटों में संघर्ष के दौरान जमकर चले ईंट पत्थर, चार घायल - clash between two groups
उत्तर प्रदेश के मऊ में एक सप्ताह पहले हुई लड़ाई से जुड़े मामले में गांव के दो पक्षों के लोग आमने सामने हो गये. इसमें ईंट पत्थर चला कर काफी तोड़फोड़ की गयी. सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे.
गांव के दो गुटों में हुई लड़ाई.
गांव के दो वर्ग में हुई लड़ाई
- कहिनौर गांव के दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया, जिसने हिंसक रूप ले लिया.
- मामला एक सप्ताह पुराने हुई लड़ाई से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसमें एक लड़का घायल हो गया था.
- इसके बाद थाने की पुलिस सीओ की अगुवाई में मामले की जांच पड़ताल और बयान दर्ज कराने के लिए गांव पहुंची थी.
- पुलिस टीम जांच कर वापस थाने पहुंची ही थी कि थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि गांव में फिर से वर्ग संघर्ष शुरू हो गया है.
- गांव के दो वर्ग के लोग आमने सामने हो गये हैं और ईंट पत्थर चला कर तोडफोड करने लगे.
- सूचना प्राप्त होते ही अपर पुलिस अधीक्षक आनन-फानन में पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे.
- गंभीर रुप से घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- साथ ही सड़क पर प्रदर्शन कर रहे एक वर्ग के लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया.
इसे भी पढ़ें-मऊ: मुख्तार गैंग के 2 शूटरों पर इनाम घोषित