ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: बारिश में कच्चा मकान ढहा, एक की मौत समेत पांच घायल - child died in buried in debris

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में भी जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के घोषी कोतवाली इलाके में एक कच्चे मकान के ढहने से मलबे में दबकर एक मासूम की मौत हो गई.

जानकारी देता पीड़ित नदीम.
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 2:32 PM IST

मऊ: यूपी में इन दिनों भारी बारिश ने जीना मोहाल कर रखा है. तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने एक परिवार के सपनों के आशियाने को अपनी आगोश में समेट लिया. दरअसल जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के हासापुर किरकिट गांव में शनिवार की सुबह बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे मकान के मलबे में 6 लोग दब गए. इसमें से पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि पीड़ित ने अपने चार माह के बच्चे को हमेशा के लिए खो दिया. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कच्चा मकान ढहने से गई मासूम की जान.

बारिश में कच्चा मकान ढहने से मासूम की मौत

  • शनिवार की सुबह हासापुर किरकिट गांव में सुबह कच्चा मकान अचानक ढह गया.
  • मकान में सो रहे चार माह के बच्चे अल्ताफ की दबने से मौके पर मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए.
  • ग्रामीणों ने मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details