मऊ: यूपी में इन दिनों भारी बारिश ने जीना मोहाल कर रखा है. तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने एक परिवार के सपनों के आशियाने को अपनी आगोश में समेट लिया. दरअसल जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के हासापुर किरकिट गांव में शनिवार की सुबह बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे मकान के मलबे में 6 लोग दब गए. इसमें से पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि पीड़ित ने अपने चार माह के बच्चे को हमेशा के लिए खो दिया. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मऊ: बारिश में कच्चा मकान ढहा, एक की मौत समेत पांच घायल
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में भी जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के घोषी कोतवाली इलाके में एक कच्चे मकान के ढहने से मलबे में दबकर एक मासूम की मौत हो गई.
जानकारी देता पीड़ित नदीम.
बारिश में कच्चा मकान ढहने से मासूम की मौत
- शनिवार की सुबह हासापुर किरकिट गांव में सुबह कच्चा मकान अचानक ढह गया.
- मकान में सो रहे चार माह के बच्चे अल्ताफ की दबने से मौके पर मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए.
- ग्रामीणों ने मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.