मऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जनपद पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना मिलने से जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आजमगढ़ के कमिश्नर व डीआईजी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई और मंच बनाने का काम तेजी से चल रहा है. काफी संख्या में मजदूर लगे हुए हैं. सड़कों के गड्ढे और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का काम चल रहा है.
16 परियोजनाओं की देंगे सौगात
सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर रविवार को मंडल से लेकर जिले के सभी अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम स्थल के पास मौजूद रहे. सीएम योगी जनपद को 16 परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसकी कुल लागत 60 करोड़ 75 लाख 71 हजार रुपये है. इसमें जल निगम को 5 करोड़ 64 लाख 66 हजार, लोकनिर्माण विभाग को दो पुल बनाने के लिए 13 करोड़ 27 लाख 32 हजार और बाकी धनराशि सड़क चौड़ीकरण के लिए आवंटित की जाएगी. इसके अलावा 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिसकी कुल लागत 75 करोड़ 60 लाख 18 हजार रुपये होगी. इन परियोजना में जल निगम द्वारा 8 पाइपलाइन और पेयजल योजना के लिए सेमराजपुर, इटली, मठ महेश, जमीरा, चौरादिह, छतरपुर, अरैला, कासिमपुर रिकवा रेडी और मानिकपुर असना गांव को शामिल किया गया है.
डीआईजी ने दी जानकारी