उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल मऊ आ रहे CM योगी, तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मऊ आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही जिले के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारी तैयारियों में लगे हुए हैं.

ग्राउंड की मरम्मत करते कर्मचारी.
ग्राउंड की मरम्मत करते कर्मचारी.

By

Published : Dec 20, 2020, 7:59 PM IST

मऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जनपद पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना मिलने से जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आजमगढ़ के कमिश्नर व डीआईजी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई और मंच बनाने का काम तेजी से चल रहा है. काफी संख्या में मजदूर लगे हुए हैं. सड़कों के गड्ढे और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का काम चल रहा है.

सीएम के आने की सूचना पर तैयारियां जोरों पर.

16 परियोजनाओं की देंगे सौगात

सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर रविवार को मंडल से लेकर जिले के सभी अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम स्थल के पास मौजूद रहे. सीएम योगी जनपद को 16 परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसकी कुल लागत 60 करोड़ 75 लाख 71 हजार रुपये है. इसमें जल निगम को 5 करोड़ 64 लाख 66 हजार, लोकनिर्माण विभाग को दो पुल बनाने के लिए 13 करोड़ 27 लाख 32 हजार और बाकी धनराशि सड़क चौड़ीकरण के लिए आवंटित की जाएगी. इसके अलावा 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिसकी कुल लागत 75 करोड़ 60 लाख 18 हजार रुपये होगी. इन परियोजना में जल निगम द्वारा 8 पाइपलाइन और पेयजल योजना के लिए सेमराजपुर, इटली, मठ महेश, जमीरा, चौरादिह, छतरपुर, अरैला, कासिमपुर रिकवा रेडी और मानिकपुर असना गांव को शामिल किया गया है.

डीआईजी ने दी जानकारी

डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर कमिश्नर के साथ हेलीपैड से लेकर जनसभा तक का निरीक्षण किया गया. यहां कड़े सुरक्ष प्रबंध किया गए हैं. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी अलर्ट हैं, ताकि कही कोई चूक न हो.


मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

सीएम योगी का आगमन पुलिस लाइन में दोपहर 12 बजे होगा. कलेक्ट्रेट परिसर में 12 बजे से एक बजे तक विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा. इसके बाद एक बजे से 1:30 बजे तक जनसभा होगी. 1:30 बजे से 3 बजे तक सांसद, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सीएम की बैठक होगी.

एकाएक दौरे से अधिकारियों के उड़े होश

पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री योगी ने घोषणा की थी कि किसी भी जिले का कभी भी दौरा किया जा सकता है. ऐसे में मऊ जिले में एकएक दौरा होने से जहां अधिकारियों के होश उड़ गए हैं, वहीं जिले में चर्चा है कि मुख्यमंत्री के एकाएक आने से विकास की परियोजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details