भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के ऊपर अराजक तत्व ने फेंकी स्याही मऊ: जिले के घोसी विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को कोपागंज के अदरी बाजार पहुंचे भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर अज्ञात युवक ने काली स्याही फेंक दी. इसके बाद वहां हंगामा मच गया. भाजपा जिला अध्यक्ष ने इसकी घोर निंदा करते हुए कानूनी सजा की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान एक जन चौपाल से वापस दूसरी सभा में चुनाव प्रचार करने जा रहे थे. इस दौरान उनका काफिला अदरी बाजार पहुंचा. वहां पहले से ही भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए तैयार थे. जैसे ही भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान अपनी कार से निकले और समर्थक उनको फूल माला पहनाने लगे. इसी दौरान किसी अज्ञात युवक ने दारा सिंह चौहान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए उनके ऊपर काली स्याही फेंक दी और मौके से फरार हो गया. इसके बाद दारा सिंह चौहान बिना प्रचार किए ही लौट गए.
घटना की निंदा करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रमन गुप्ता ने कहा कि सपा को अभी सत्ता की भूख सता रही है और उनके गुंडे इस तरह का काम कर रहे हैं. यह साजिश के तहत कृत्य किया गया है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं, यह एक जघन्य अपराध है. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर स्याही फेंकने का यह कृत्य उनकी सुरक्षा में चूक भी दर्शाता है. स्याही फेंकने वाला युवक मौके से फरार हो गया. युवक बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकता था.
बता दें कि घोसी विधानसभा उपचुनाव इन दिनों पूरे प्रदेश में सुर्खियों में है. 2022 विधानसभा चुनाव में यहां से दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी से जीत हासिल की थी. इसके बाद 1 साल के भीतर ही वे अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देते हुए फिर इसी सीट से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे हैं. दारा सिंह चौहान के सामने समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह चुनावी मैदान में है. शाही फेंकने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी सहयोगी दलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी, घोसी उप चुनाव भी जीतेंगे दारा सिंह चौहान: ब्रजेश पाठक
यह भी पढ़ें: बीजेपी में वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र पहुंचे दारा सिंह चौहान, मोदी-योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे