उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, बैटरी फटने से जले उपकरण - मऊ में मकान पर गिरी आकाशीय बिजली

मऊ जिले के ब्रह्मस्थान मुहल्ले में घर में आकाशीय बिजली गिरने से लाखों के सामानों का नुकसान हो गया. आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों के लोगों के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए. इसके कारण लोगों का आर्थिक नुकसान हुआ.

मकान पर गिरी आकाशीय बिजली

By

Published : Sep 24, 2019, 5:02 PM IST

मऊ: उत्तर भारत में सितंबर माह में मौसम परिवर्तन का असर सीधे तौर पर दिखाई देने लगा है. सोमवार को जहां पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही, वहीं नगरक्षेत्र के ब्रम्हस्थान मुहल्ले में आकाशीय बिजली गिरने से कुछ घरों के लोगों के इलेक्ट्रानिक सामान जल गए. इस कारण हजारों रुपये का नुकसान हुआ.

मकान पर गिरी आकाशीय बिजली

आकाशीय बिजली गिरने से हुआ लाखों का नुकसान

सोमवार की शाम को अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली शहर क्षेत्र के अति व्यस्त ब्रम्हस्थान मुहल्ले में गिर गयी. आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों के लोगों के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए. इसके कारण लोगों का आर्थिक नुकसान हुआ. आईएफएस अधिकारी आशुतोष जायसवाल और पत्रकार राहुल सिंह की मकान पर आकाशीय बिजली गिर गयी. आकाशीय बिजली गिरने के कारण सोलर पैनल, रिचार्ज की बैट्री जल गयी. बैटरी फटने से घरेलू सामानों का लाखों का नुकसान हुआ

शाम 6 बजे के करीब हम लोग ऑफिस में काम कर रहे थे कि अचानक तेज आवाज होने के साथ ही बिजली चली गई. घर में जाकर देखा तो सोलर पैनल से जुड़ी बैटरी आ खराब हो गई थी. वहीं पड़ोस में आईएफएस अधिकारी आशुतोष जयसवाल के मकान पर भी बिजली टकराई जिससे उनके मकान का गुंबद फट गया है. साथ ही एसी और सबमर्सिबल भी खराब हो गए.
- विवेक सिंह, पत्रकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details