उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: गैस सिलिंडर फटने से घर में लगी आग, घर से भागकर परिजनों ने बचायी जान - मऊ में सिलिंडर ब्लास्ट

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक घर में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. परिजनों ने किसी तरह घर से भाग कर जान बचाई.

mau news
गैस सिलिंडर फटने से घर में लगी आग

By

Published : Apr 9, 2020, 9:16 PM IST

मऊ: हलधरपुर थाना क्षेत्र के सिधवल गांव में आज दोपहर एक घर में अचानक गैस सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई. जैसे-तैसे परिजनों ने घर से दूर भागकर अपनी जान बचाई. थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन आग इतनी भीषण थी, जिसकी चपेट में आने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग

सिधवल गांव निवासी छोटेलाल मौर्या के घर की महिलाएं दोपहर को खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई. परिजनों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. घर के लोगों ने किसी तरह से खुद को बाहर निकाला. घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई. हालांकि घटना में पीड़ित परिवार को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है. घटना की जांच के लिए टीम लगाई है, पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details