उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में 54 लोगों के खिलाफ एंटी भू-माफिया के तहत केस दर्ज - एंटी भू-माफिया के तहत केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा करने वाले 54 लोगों के खिलाफ एंटी भू-माफिया के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

मऊ में 54 लोगों के खिलाफ एंटी भू-माफिया के तहत केस दर्ज
मऊ में 54 लोगों के खिलाफ एंटी भू-माफिया के तहत केस दर्ज

By

Published : Jul 1, 2020, 9:57 PM IST

मऊ: जिले मेंं ग्राम सभा की भूमि पर हेर-फेरकर अपना नाम दर्ज कराने वाले 54 लोगों के खिलाफ एंटी भू-माफिया में मुकदमा दर्ज हुआ है. बुधवार को जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने इस मामले में कार्रवाई की. सरायलखंशी थाने में इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के बाद चांदमारी इमलियां का नक्शा जांच कराया गया. जांच में यह निकल कर आया कि बंजर और ग्राम सभा की भूमि पर लोगों ने कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही उस पर अवैध निर्माण भी करा लिया है, जिसके बाद ऐसे 54 कब्जेदारों को एंटी भू-माफिया चिह्नित कर थाने में केस दर्ज कराया गया है. कब्जा करने वालों में बीना देवी, पन्नालाल, रविकान्त जलान, अनीता जालान, मधु जालान, नितिन जलान, रामू, हेमा, सुभावती, नवल किशेर, अरविन्द कुमार, संजय कुार, बनवारी लाल, मंजू, पारसनाथ, क्षितिज जालान, रजिन्द्र वर्मा, प्रमोद कुमार, अमला, सवीन्द्र, हरीश, सावित्री, जयप्रकाश, जयप्रकाश, मीना, विमला देवी, शान्ती देवी, अमिताभ, रामसरीख, कलावती, बेचू, रामरतन, शिवरतन, रामजतन, तेतरी देवी, भरत, सत्येन्द्र प्रताप, इन्द्र शर्मा, कुसुमलता, प्रमिला सिहं, शैलेन्द्र प्रताप सिहं, नागेन्द्र कुमार, सावित्री देवी, प्रतिमा सिहं, ममता देवी, उषा देवी, जयप्रताप, डॉ. एसएन सिंह, नलीनी सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार, हरिशचन्द्र, प्रतीक, ममता और पीएल गुप्ता के खिलाफ थाने में केस दर्ज हुआ है.

इस कार्रवाई से भू माफिया और सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों में प्रशासन का भय हो गया है. जिलाधिकारी के द्वारा लगातार सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. एंटी भू-माफिया टीम के द्वारा सरकार की मंशा के अनुरुप मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details