उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: गाजीपुर निवासी आतिफ पर एन्टी भू-माफिया का मुकदमा दर्ज

यूपी के मऊ जिले में जिलाधिकारी के आदेश पर गाजीपुर निवासी शख्स पर एन्टी भू-माफिया के तहत केस दर्ज किया गया है. दरअसल आरोपी आतिफ पर जमीन के अभिलेखों में हेराफेरी करने का आरोप है.

आतिफ के खिलाफ कार्रवाई
आतिफ के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jul 9, 2020, 8:59 PM IST

मऊ:जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में बंजर और किसानों की भूमि पर कब्जा किए जाने के मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है. दरअसल, मामले में शिकायत मिलने पर गुरुवार को जिलाधिकारी ने एक शख्स को भू-माफिया के तहत चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. जिलाधिकारी के आदेश के बादे थाने में आरोपी आतिफ पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के आदेश पर थाने में विवाक कंस्ट्रक्शन रजदेपुर देहाती रौजा गाजीपुर के पार्टनर आतिफ पर एन्टी भू-माफिया के तहत केस दर्ज किया गया है. आतिफ पर अभिलेखों में हेराफेरी कर सार्वजनिक सम्पत्ति पर अतिक्रमण करने का आरोप जांच में सही पाया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में जो एफसीआई का गोदाम बना हुआ है, वह भूमि विकास कंट्रक्शन के नाम से है, जिसको एफसीआई ने किराये पर ले रखा है.

शिकायत मिली थी कि इस भूमि के कागजों में हेराफेरी कर अवैध कब्जा कर लिया गया था. इस मामले की जांच कराए जाने के बाद मामला सही पाए जाने पर विकास कंस्ट्रक्शन रजदेपुर देहाती रैजा गाजीपुर के पार्टनर आतिफ रजा पर एन्टी भू-माफिया के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

गौरतलब है कि आरोपी गाजीपुर जनपद के सइयदबाड़ा मुहल्ले का निवासी है. कब्जे वाली भूमि का क्षेत्रफल 7.453 हेक्टेयर है, जो कि असल में अनुसूचित जाति, बंजर और किसानों की भूमि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details