मऊ:जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में बंजर और किसानों की भूमि पर कब्जा किए जाने के मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है. दरअसल, मामले में शिकायत मिलने पर गुरुवार को जिलाधिकारी ने एक शख्स को भू-माफिया के तहत चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. जिलाधिकारी के आदेश के बादे थाने में आरोपी आतिफ पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के आदेश पर थाने में विवाक कंस्ट्रक्शन रजदेपुर देहाती रौजा गाजीपुर के पार्टनर आतिफ पर एन्टी भू-माफिया के तहत केस दर्ज किया गया है. आतिफ पर अभिलेखों में हेराफेरी कर सार्वजनिक सम्पत्ति पर अतिक्रमण करने का आरोप जांच में सही पाया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में जो एफसीआई का गोदाम बना हुआ है, वह भूमि विकास कंट्रक्शन के नाम से है, जिसको एफसीआई ने किराये पर ले रखा है.