उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: हिंसा में शामिल 90 नामजद और 650 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, 19 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हुई हिंसक घटना में शामिल 90 नामजद उपद्रवियों और 650 अज्ञात के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें 19 नामजद लोगों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

etv bharat
नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हुई हिंसा में 19 गिरफ्तार.

By

Published : Dec 17, 2019, 11:29 PM IST

मऊ:सोमवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हुई हिंसक घटना में शामिल 90 नामजद उपद्रवियों और 650 अज्ञात के खिलाफ पुलिस द्वारा दो थाना क्षेत्रों में तीन मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें 19 नामजद लोगों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 12 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बुधवार को भी जनपद के सारे स्कूल-कॉलेज जिला प्रशासन ने बंद करवा दिए हैं. अफवाह पर रोक लगाने के लिए अंतरिम आदेश तक इंटरनेट सेवाएं भी बाधित रहेंगी.

नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हुई हिंसा में 19 गिरफ्तार.

जिले में नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध को लेकर सोमवार की शाम से ही उपद्रवियों ने शहर का माहौल बिगाड़ रखा था. पुलिस द्वारा उठाई गई सख्ती के बाद हिंसक घटना को अंजाम देने वाले 19 नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है. 12 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- छात्र हिंसा मामलों पर संबंधित हाईकोर्ट करें सुनवाई : सुप्रीम कोर्ट

फिलहाल जिले में धारा 144 लागू है. इसके साथ ही इंटरनेट सेवा पर भी बुधवार को रोक लगा दी गई है. स्कूल-कॉलेज को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है. पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है. संदिग्धों से पूछताछ जारी है. धरपकड़ के लिए 500 फोटो और 60 वीडियो के आधार पर पुलिस गिरफ्तार कर रही है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया पुलिस द्वारा दो थाना क्षेत्र में तीन मुकदमा लिखा गया है, जिसमें 90 नामजद और 650 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 12 लोगों से पूछताछ जारी है, जो भी हिंसा में शामिल लोग हैं, उनके खिलाफ दबिश जारी है. दंगे के पीछे कारण विवेचना का पार्ट है कि कौन से संगठन या लोग इसे संचालित किए. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले के हालात को देखते हुए बुधवार को भी इंटरनेट सेवा और स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details