मऊ:30 अप्रैल को सरायलखंशी थाना क्षेत्र के चोरपाखुर्द गांव में पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने पहुंची थी, जहां पुलिस के साथ अराजक तत्वों ने अभद्रता की और गाली-गलौज के साथ लाठी-डंडे से हमला करने की कोशिश की थी. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते 21 नामजदों सहित 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अभद्रता के आरोप में अधिवक्ता शम्भू नाथ और उसके बेटे विपुल यादव को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 21 नामजद सहित 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनमें से कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.