मऊ:जिले में कांशीराम आवास के निवासियों द्वारा बिजली विभाग कार्यालय पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया था. कांशीराम आवास के निवासियों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के सरकारी कामों में बाधा डाली थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर 16 लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है.
मऊ: 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, कांशीराम आवास के निवासियों ने किया था प्रदर्शन - 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
यूपी के मऊ में कांशीराम आवास के निवासियों ने शुक्रवार को बिजली विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया था. इसके बाद एसपी के आदेश पर 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. वहीं पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
बिजली कनेक्शन कटने को विरोध में में उतरे लोग
इसे भी पढ़ें-रामपुर: किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
कांशीराम आवास के निवासियों ने बिजली विभाग कार्यालय पर किया था प्रदर्शन:
- कांशीराम आवास में सभी निवासियों का 1 करोड़ 9 लाख रुपये के बिल का बकाया है.
- बकाया भुगतान के लिए बिजली विभाग ने बिजली काटने का कदम उठाया है.
- बिजली विभाग की इस कार्रवाई से नाराज निवासियों ने बिजली विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
- इसके साथ ही आजमगढ़-बलिया मार्ग पर चक्काजाम किया था.
- इस दौरान नगरवासियों, यात्रियों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
- एसपी के आदेश पर 16 लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया.
- वहीं पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.