उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महागठबंधन रैली में प्रत्याशी की जगह पहुंचे पत्नी और भाई, जानिए वजह - यूपी न्यूज

जिले में बुधवार को मायावती व अखिलेश यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी अतुल राय के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया, लेकिन इस जनसभा के दौरान प्रत्याशी अतुल राय की जगह उनकी पत्नी और भाई मौजूद रहे.

प्रत्याशी के जगह पहुंचे पत्नी और भाई.

By

Published : May 15, 2019, 9:00 PM IST

मऊ :बुधवार की दोपहर में घोसी लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार अतुल राय के समर्थन में मायावती और अखिलेश यादव ने बिना प्रत्याशी की मौजूदगी में जनसभा को संबोधित किया. दरअसल, उम्मीदवार के ऊपर रेप का मुकदमा वाराणसी के लंका थाना में दर्ज है. उम्मीदवार की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी और भाई दोनों दलों के मुखिया के साथ मंच पर मौजूद रहे.

प्रत्याशी की जगह पहुंचे पत्नी और भाई.

जानिए, मंच पर क्यों नहीं दिखे गठबंधन प्रत्याशी

  • घोसी लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के ऊपर रेप का मुकदमा वाराणसी के लंका थाना में दर्ज है.
  • इस मामले में प्रत्याशी अतुल राय ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट 17 मई को सुनवाई करेगा.
  • अतुल राय ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से आम चुनाव के खत्म होने यानी 23 मई तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है.
  • रेप के मामले में प्रत्याशी अतुल राय फरार चल रहे हैं.
  • अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल राय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

क्या है पूरा मामला

  • बताते चलें कि वाराणसी की एक पूर्व छात्रा ने अतुल राय पर रेप का आरोप लगाया है.
  • छात्रा के मुताबिक अतुल राय अपनी पत्नी से मिलाने के बहाने उसे अपने घर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया.

उनके ऊपर झूठा आरोप लगाया गया है. भाजपा वालों की साजिश के तहत उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है.

-प्रियंका राय, उम्मीदवार की पत्नी, घोसी लोकसभा क्षेत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details