मऊ :बुधवार की दोपहर में घोसी लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार अतुल राय के समर्थन में मायावती और अखिलेश यादव ने बिना प्रत्याशी की मौजूदगी में जनसभा को संबोधित किया. दरअसल, उम्मीदवार के ऊपर रेप का मुकदमा वाराणसी के लंका थाना में दर्ज है. उम्मीदवार की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी और भाई दोनों दलों के मुखिया के साथ मंच पर मौजूद रहे.
जानिए, मंच पर क्यों नहीं दिखे गठबंधन प्रत्याशी
- घोसी लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के ऊपर रेप का मुकदमा वाराणसी के लंका थाना में दर्ज है.
- इस मामले में प्रत्याशी अतुल राय ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट 17 मई को सुनवाई करेगा.
- अतुल राय ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से आम चुनाव के खत्म होने यानी 23 मई तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है.
- रेप के मामले में प्रत्याशी अतुल राय फरार चल रहे हैं.
- अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल राय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी.