मऊ: कलेक्ट्रेट सभागार में एंटी भू-माफिया के तहत बैठक की गई. इसमें जिलाधिकारी ने तहसीलदार मधुबन को कड़ा निर्देश दिया है. साथ ही तहसील सदर में एंटी भू-माफियाओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे को एंटी भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज कराने और बेदखली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जो भी कर्मचारी शुरू से लेकर अंत तक सम्मिलित हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने का आदेश दिया.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सदर तहसीलदार के रहते हुए भी पोर्टल पर मामले को दर्ज न कराने पर नाराजगी व्यक्त की है. पकड़ी ताल, ताल रतोय, लौवासाथ और इसके साथ ही जनपद की चारों तहसीलों के अंतर्गत बड़े और छोटे नालों की जांच कर उचित कार्रवाई करें. सरकारी भूमि पर यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया हो तो उसके खिलाफ भू माफिया के तहत मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. सदर तहसील में सबसे अधिक भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.