मऊःलॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान की अगुवाई में टीम ने नेशनल हाइवे के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरु किया. प्रशासन ने बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानों के सामने से गिट्टी, बालू, मोरंग के अतिक्रमण को साफ कराया. साथ ही नगर पालिका ने उसे जेसीबी मशीन और ट्रकों के सहारे जब्त कर लिया.
मऊ: लॉकडाउन में नेशनल हाइवे के किनारे चला अतिक्रमण हटाओ अभियान - effect of covid 19
मऊ में लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय राज्यमार्ग के किनारे अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. इस दौरान गिट्टी, बालू और मोरंग की दुकान से जेसीबी मशीन से ट्रक पर लादकर अतिक्रमण हटाया गया.
बता दें कि अतिक्रमणकारियों के कारण हमेशा एनएच-29 मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न होती थी. कई बार प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को हिदायत भी दिया, लेकिन इसके बाद भी वे लोग नहीं सुधरे. इसके बाद अभियान के तहत गाजीपुर तिराहे से लेकर बढुआ गोदाम बाजार तक अतिक्रमण हटाया गया.
सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान ने बताया कि अभियान के तहत अतिक्रमण हटाया जा रहा है. नेशनल हाइवे के किनारे अतिक्रमण होने के कारण जाम के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या अधिक होती थी. यह अभियान निरन्तर चलेगा. साथ ही नगर पालिका द्वारा जुर्माना लगाकर माल जब्त कर लिया गया है.