मऊ:घोसी विधानसभा सीट से विधायक रहे फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव होना है, लेकिन अभी तक भाजपा की ओर से इस सीट पर किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. वहीं कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसको लेकर मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में पहुंचने पर अनिल राजभर का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
हाल ही में योगी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे अनिल राजभर का प्रमोशन कर उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. इसके बाद से ही पूर्वांचल की राजनीति में उनका कद बढ़ गया है. वहीं घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अनिल राजभर को प्रभारी बनाया गया है. रविवार को मुहम्मदाबाद गोहना पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. यहां अनिल राजभर घोसी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जीत हासिल करने के लिए मंथन करेंगे. घोसी विधानसभा से टिकट के लिए मुन्ना राजभर, अखिलेश राजभर, राघवेन्द्र राय शर्मा, सीता राय का नाम चर्चा में है.