उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे मऊ, घोसी विधानसभा सीट पर कमल खिलाने का मिला प्रभार

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मऊ के मोहम्मदाबाद पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बता दें कि फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने के बाद से घोसी सीट खाली थी, जिसपर उपचुनाव होना है. इसी को लेकर अनिल राजभर को घोसी विधानसभा सीट का प्रभार सौंपा गया है.

अनिल राजभर

By

Published : Sep 1, 2019, 3:07 PM IST

मऊ:घोसी विधानसभा सीट से विधायक रहे फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव होना है, लेकिन अभी तक भाजपा की ओर से इस सीट पर किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. वहीं कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसको लेकर मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में पहुंचने पर अनिल राजभर का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत.

हाल ही में योगी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे अनिल राजभर का प्रमोशन कर उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. इसके बाद से ही पूर्वांचल की राजनीति में उनका कद बढ़ गया है. वहीं घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अनिल राजभर को प्रभारी बनाया गया है. रविवार को मुहम्मदाबाद गोहना पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. यहां अनिल राजभर घोसी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जीत हासिल करने के लिए मंथन करेंगे. घोसी विधानसभा से टिकट के लिए मुन्ना राजभर, अखिलेश राजभर, राघवेन्द्र राय शर्मा, सीता राय का नाम चर्चा में है.

इसे भी पढ़ें-मऊ: 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, कांशीराम आवास के निवासियों ने किया था प्रदर्शन

मीडिया से बात करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि सरकार की नीतियों से जनता जागरूक है. जनता के बीच रहने वाले भाजपा के कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को प्रचार-प्रसार करते हैं. हमारा भी प्रयास है कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं और जनता को इनसे लाभान्वित हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details