मऊ : सोशल मीडिया पर जिले का एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें दबंग एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. इसके साथ ही दबंग बीच-बचाव करने आई महिलाओं को भी लाठी-डंडों पीटते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस वीडियो को जिले के एक सजग नागरिक गणशे तिवारी ने मऊ पुलिस, डीआईजी आजमगढ़ और यूपी पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया था. गणेश तिवारी अपने ट्वीट के जरिए इस मामले में कार्रवाई करने की मांग करते हुए लिखा था कि लठैतों की दबंगई देखिए. ये घोसी कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर का वीडियो है. इसके कुछ देर बाद मऊ पुलिस ने गणेश तिवारी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उक्त प्रकरण दिनांक 13.07.2021 का है, जिसके संबंध में घोसी थाने में तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
मऊ : दबंगों ने बेरहमी से युवक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में पुलिस - मऊ वीडियो वायरल
मऊ जिले में दबंगों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो दबंग एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं. इस दौरान जब पीड़ित युवक के घर की महिलाएं उसे बचाने की कोशिश करती हैं तो दबंग उनके साथ भी मारपीट और अभद्रता करते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मऊ में दबंगों बेरहमी से की युवक की पिटाई
ये वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. वीडियो में दो लोग जमीन पर पड़े एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान मार खा रहे युवक के घर की महिलाएं उसे बचाने की कोशिश करती हैं तो दबंद उनके साथ भी मारपीट करते हैं.
इसे भी पढ़ें : आगरा से अगवा डॉक्टर को पुलिस ने 30 घंटे में धौलपुर के बीहड़ से कराया मुक्त, बदमाशों ने ऐसे किया था अपहरण