उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में राइफलधारी दबंगों ने बस ड्राइवर को पीटा - दबंगो ने बस ड्राइवर को पीटा

यूपी के मऊ जिले में राइफलधारी दबंगों द्वारा एक बस चालक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तीन राइफलधारी एक व्यक्ति को पीटते नजर आ रहे हैं.

मऊ में राइफलधारी दबंगों ने बस ड्राइवर को पीटा
मऊ में राइफलधारी दबंगों ने बस ड्राइवर को पीटा

By

Published : Dec 13, 2020, 10:05 AM IST

मऊ: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी मोड़ के पास राइफल धारी दबंगो द्वारा बस ड्राइवर को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राइफल के बट और लात घूंसे से व्यक्ति की पिटाई करते तीन लोग दिख रहे हैं. इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया है. फोन पर बातचीत में एसपी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

मऊ में राइफलधारी दबंगों ने बस ड्राइवर को पीटा
पीड़ित बस ड्राइवर ने बताया कि रोड जाम होने के चलते वह स्कार्पियो गाड़ी को पास नहीं दे पा रहा था. इसी बीच उल्टे साइड से स्कार्पियो निकालने पर साइड मिरर टूट गया, जिसको लेकर राइफल धारी लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. मौके पर पहुंचे बस मालिक सुनील सिंह ने बताया कि ड्राइवर ने मुझे फोन पर जानकारी दी कि साइड लेने के दौरान बस से टच करके स्कॉर्पियो का साइड कांच टूट गया है. बस मालिक ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मैने स्कॉर्पियो का कांच लगवाने की बात कही, लेकिन ठेकेदार सूरज राय और उनके तीन राइफलधारियों के द्वारा मेरे बस ड्राइवर को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद भाजपा विधायक विजय राजभर के लोगों ने भी आकर के मुझे गालियां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details