उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त, 13 की मौत, 20 घायल - सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त

यूपी के मऊ में गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 10 साल का मासूम शिवम भी शामिल है. पुलिस और राहत टीम बचाव के कार्य में जुटी हुई है.

सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त.

By

Published : Oct 14, 2019, 9:01 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 3:59 PM IST

मऊ:जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव में सोमवार सुबह गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम बचाव के कार्य में जुटी हुई है.

सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त.

घायलों को इलाज के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल और मऊ जिला अस्पताल भेजा गया है. मऊ में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि आजमगढ़ में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. घटना से पूरे जनपद में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड पहुंची. इसके बाद जेसीबी मशीन द्वारा मलबे को हटाकर शवों को निकालने के साथ ही घायलों को निकाला जा रहा है. लोगों की भीड़ मलबा हटाने में प्रशासन की मदद करने में लगी हुई है. वहीं जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मौके पर पहुंच गए हैं.

नाश्ता बनाते वक्त फटा सिलेंडर
बताया जा रहा है कि वलीदपुर गांव निवासी छोटू बढ़ई के घर की एक महिला गीता सुबह नाश्ता बना रही थी. इसी बीच अचानक रसोई गैस के सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि पूरी दो मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई. इसके साथ ही बगल में स्थित कन्हैया विश्वकर्मा का मकान भी पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया. दोनों मकानों के मलबे में कई लोग दब गए.

इसे भी पढ़ें:- सीतापुर: अवैध रूप से पटाखा बनाते समय विस्फोट, तीन घायल

सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक
सीएम योगी ने सिलेंडर फटने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने और इस हादसे के पीड़ितों की हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त किया है.

कैबिनेट मंत्री ने लिया जायजा
वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और उपेन्द्र तिवारी हादसे की सूचना मिलते ही जायजा लिया. प्रदेश मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने बताया कि हादसा बहुत ही दर्दनाक है. घायलों का हर संभव इलाज और बचाव में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. सीएम योगी भी इस हादसे पर काफी गंभीर हैं. सभी को निर्देश दिया है कि घायलों को बचाने के लिए सभी प्रयास किये जाये. वहीं मृतकों को आर्थिक सहायता भी दिया जाएगा.


वहीं हादसा स्थल पर उपस्थित जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मृतकों की पृष्टि की जा रही है. इसके अलावा घायलों का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि घायलों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. एयर एंबुलेंस सहित जो भी सुविधा चाहिए उसके लिए आदेश दिए गए हैं. वही गंभीर घायलों को वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर किया गया।

Last Updated : Oct 14, 2019, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details