उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा सांसद अतुल राय ने खुद को बताया मुख्तार अंसारी से खतरा

घोसी सांसद अतुल राय का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने मुख्तार अंसारी से खुद को खतरा बताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की मांग की है.

अतुल राय
अतुल राय

By

Published : Mar 31, 2021, 10:46 PM IST

मऊः घोसी से बसपा सांसद अतुल राय ने मुख्तार अंसारी से खुद को जान का खतरा बताया है. फिलहाल मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में हैं, जहां से उन्हें उत्तर प्रदेश लाया जाना है. अतुल राय भी जेल में बंद हैं. माफिया मुख्तार अंसारी से सुरक्षा के लिए प्रयागराज के नैनी जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय ने गुहार लगाई है. उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर गृह सचिव तक अपनी सुरक्षा के मांग को लेकर अपने लेटर पैड पर जेल से ही पत्र भेजा है.

इसे भी पढ़ेंः मृतक कांग्रेस नेता के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा दिया जाए- प्रमोद तिवारी

शारीरिक शोषण के आरोप में बंद
बताते चलें कि सांसद अतुल राय एक युवती के शारीरिक शोषण के आरोप में प्रयागराज के नैनी जेल में बंद हैं. उन्हें आशंका है कि मुख्तार अंसारी को भी नैनी जेल में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि अतुल राय, कभी मुख्तार के करीबी रहे थे, लेकिन राजनीतिक मतभेद के कारण एक दूसरे के धुर विरोधी हो गए. बुधवार को जैसे ही मुख्तार को उत्तर प्रदेश लाने की सूचना अतुल राय को हुई, उन्होंने अपने लेटर पैड पर मुख्यमंत्री और डीजीपी से अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई. जेल से लिखा उनका लेटर वायरल हो गया. बसपा सांसद द्वारा जेल से अपनी सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार वाला पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. उनका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details