उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतुल राय की अर्जी पर सुनवाई आज, अब्बास अंसारी ने उठाए सरकार पर सवाल - अतुल राय की अर्जी पर सुनवाई आज

दुष्कर्म के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए घोसी के नवनिर्वाचित सांसद अतुल राय ने लोकसभा में शपथ के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास ने अतुल राय को शपथ न दिलाने पर सरकार पर उठाए सवाल हैं.

बसपा सांसद अतुल राय.

By

Published : Jul 1, 2019, 10:47 AM IST

मऊ: बसपा सांसद अतुल राय ने जेल में अपनी जान को खतरा बताते हुए अदालत में आवेदन पत्र दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है. वहीं बसपा नेता अब्बास अंसारी ने अतुल राय को जेल भेजने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के लोगों ने फर्जी मुकदमा लगाकर अतुल राय को जेल भेजा है. उनकी जान का दुश्मन कौन हो सकता है, यह समझा जा सकता है.

मीडिया से बातचीत करते अब्बास अंसारी.

रेप के आरोप में जेल में बंद हैं बसपा सांसद

  • रेप के आरोप में फरार चल रहे घोसी लोकसभा सीट से बसपा सांसद अतुल राय ने 22 जून को वाराणसी की अदालत में समर्पण किया था.
  • समर्पण के बाद अदालत ने सांसद अतुल राय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.
  • जेल में होने के कारण सांसद अतुल राय ने अभी तक संसद में शपथ नहीं ली है.
  • बीते गुरुवार को अदालत में सासंद अतुल राय ने दो अर्जियां दाखिल की थीं.
  • पहली अर्जी में उन्होंने मांग की थी कि जेल के खाने में जहर देकर उनकी हत्या का प्रयास हो सकता है, इसलिए सुरक्षा बढ़ाते हुए घर से खाना लाने की अनुमति दी जाए.
  • दूसरी अर्जी में उन्होंने मांग की थी कि पुलिस अभिरक्षा में उन्हें संसद भेजकर शपथ ग्रहण कराने की अनुमति दी जाए.
  • इन दोनों आवेदनों पर शनिवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया था.
  • इन दोनों मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी.
  • बता दें कि नवनिर्वाचित सांसदों को 17 जून से 26 जुलाई तक चलने वाले सत्र में शपथ ग्रहण करना है.

अतुल राय पर क्या बोले अब्बास अंसारी
जेल में बंद मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे और बसपा नेता अब्बास अंसारी ने कहा कि अतुल राय को जनता ने अपना निर्णय देकर सांसद बनाया है. उन्हें फर्जी मुकदमा लगाकर सत्ता पक्ष ने जेल में बंद किया है. सांसद पद की शपथ लेने से रोकना सांसद के मौलिक अधिकारों का हनन है. सरकार से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या निर्वाचित सांसद को शपथ लेने से रोकना धर्म है. यह पूरी तरीके से गलत और संविधान का उल्लंघन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details