मऊः जिले में घोसी विधानसभा के उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ सी गयी है. एक तरफ चुनाव में अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देने में दिन-रात लगे हैं. वहीं उनकी मुश्किलों को उनकी दूसरी पत्नी ने बढ़ा दिया है. उनकी दूसरी पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनका नाम नामांकन के दौरान शपथ पत्र में नहीं दिया गया है. इसके अलावा शराब पीकर मारने पीट करने सहित अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
वहीं अब्दुल कय्यूम अंसारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान इन सारे आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें गुमराह किया जा रहा है. बसपा से घोसी विधानसभा सीट प्रत्याशी कय्यूम अंसारी ने बताया कि उनकी पत्नी कुछ लोगों के बहकावे में आकर के उनके खिलाफ हो गयी हैं. उसने आरोप लगाया है कि उसका नाम नामांकन के दौरान शपथ पत्र में नहीं दिया गया है, जबकि ऐसा नहीं है. वह मेरी पत्नी हैं. इसका प्रमाण उसके पासपोर्ट सहित अन्य सभी कागजातों पर उपस्थित है. उसके लिए पहली पत्नी की तरह सारी सुख सुविधा मुहैया कराई गयी है.