उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा प्रत्याशी अतुल राय का दावा - यूपी की सभी सीटें जीतेगा महागठबंधन

घोसी से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी अतुल राय ने कहा है कि मऊ को राष्ट्रीय पहचान दिलाना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन के राज्य में क्लीन स्वीप करने का भी दावा किया है.

मीडिया से मुखातिब अतुल राय

By

Published : Apr 14, 2019, 7:06 PM IST

मऊ: जिले की घोसी लोकसभा सीट से महागठबंधन की ओर से अतुल राय को बसपा उम्मीदवार घोषित किया है. इस घोषणा के बाद अतुल राय ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और रालोद मिलकर प्रदेश की सभी सीटों पर कब्जा जमाएंगे.

अतुल राय ने महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत का किया दावा.

अतुल राय ने कही ये बातें

  • प्रत्याशी बनाने के लिए महागठबंधन के तीनों सुप्रीमो (अखिलेश, मायावती और अजीत सिंह) का आभार जताया.
  • महागठबंधन दर्ज करेगा ऐतिहासिक जीत
  • प्रदेश की सभी सीटों पर जीतेंगे महागठबंधन प्रत्याशी
  • घोसी की जनता पर पूरा विश्वास
  • मऊ को उसकी खोई हुई राष्ट्रीय पहचान दिलाना
  • समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलना

बता दें कि अतुल राय को महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार बनाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था. गाजीपुर के रहने वाले अतुल ने अपने गृह जनपद से ही बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था. उनके अलावा इस सीट से सीपीआई ने अतुल कुमार अंजान जबकि कांग्रेस ने बाल किशन चौहान को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने इस सीट को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details