उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: बीएसए ने शिक्षिका के लिए किया अभद्र भाषा का प्रयोग, वीडियो वायरल - शिक्षा विभाग मऊ

उत्तर प्रदेश के मऊ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय का बीएसए निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान बीएसए ने बच्चों से बातें की, सवाल पूछे. अतिउत्साह में बीएसए शिक्षिका को उपदेश देते समय अभद्र भाषा का प्रयोग कर गए. जिसका वीडियो वायरल हो गया है.

बीएसए ने शिक्षिका के लिए किया अभद्र भाषा का प्रयोग.

By

Published : Aug 27, 2019, 10:11 AM IST

मऊ:मिर्जापुर जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के नाम पर बच्चों को खाने में नमक-रोटी देने का विडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद वहां के डीएम ने एबीएसए को निलंबित कर दिया है. नमक-रोटी के वीडियो के चर्चा में आने के बाद अब एक बार फिर एक प्राथमिक विद्यालय का वीडियो चर्चा में है, लेकिन इस बार मामला मिर्जापुर का नहीं बल्कि मऊ जिले से है. यहां एक शिक्षिका को बीएसए द्वारा विभाग के साथ काम नहीं करने का उपदेश दिया जा रहा है. बीएसए द्वारा शिक्षिका से अभद्र भाषा में बात करते हुए वीडियो रिकॉर्ड हुआ है, जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बीएसए ने शिक्षिका के लिए किया अभद्र भाषा का प्रयोग.

इसे भी पढ़ें:- बिजनौरः बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण, बंद मिला मिड-डे मील का कमरा

बीएसए ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग

  • बीएसए ओपी त्रिपाठी द्वारा लगातार प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है.
  • प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता हेतु वह खुद स्कूलों का दौरा कर बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने में लगे हुए हैं.
  • 20 अगस्त को बीएसए कम्पोजिट विद्यालय सूरजपुर और दोहरीघाट में एक स्कूल को चेक करने पहुंचे.
  • वहां उन्होंने बच्चों से बातें की, सवाल पूछे और उनके लिए तालियां भी बजवाई, लेकिन अति उत्साह में बीएसए शब्दों का ध्यान रखना भूल गए.
  • बीएसए एक शिक्षिका के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
  • वीडियो में बीएसए कह रहे हैं कि, ' मैडम हम तो अभी चले जाएंगे, लेकिन उसके बाद तुम लोग फिर वही जैसे होता है, वैसे काम करोगे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details