मऊ: बेसिक शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए शासन और प्रशासन भले ही सक्रिय हैं लेकिन जिसके कंधों पर इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी है वह इसको ताक पर रखे हुए हैं. ऐसा ही मामला मऊ जिले के रानीपुर शिक्षा खंड के प्राथमिक विद्यालय विनोदपुर में सामने आया है. यहां पर स्कूल में ताला लगाकर शिक्षक घर पर मौज मस्ती कर रहे हैं.
स्कूल बंदकर घर पर थे शिक्षक, BSA ने पांच शिक्षकों का रोका वेतन - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के मऊ में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विद्यालय बंद कर घर पर आराम कर रहे हैं. बीएसए ने पांच शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोक दिया है.
जब विद्यालय पर मीडिया की टीम 12:30 बजे पहुंची तो विद्यालय में ताला लगा था. ग्रामीणों द्वारा पता चला कि स्कूल हफ्ते में दो-तीन दिन खुलता है. वह भी उसका कोई समय सुनिश्चित नहीं है. इस संबंध में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना दी गई तो तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. विद्यालय पर तैनात सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है.
विद्यालय के बारे में ग्रामीण अशोक सिंह ने बताया कि यहां शिक्षक हफ्ते में एक-दो दिन आते हैं. वह भी देर से स्कूल खोलते हैं और पहले बंद करके चले जाते हैं. शिक्षकों की मनमानी इस कदर यहां देखने को मिली कि सरकार द्वारा फंड मिलने का बावजूद न तो भवन का रंगरोगन हुआ था न ही बाउंड्रीवाल बनी. शिक्षकों की अनुपस्थिति की पुष्टि होते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई कर दी. बीएसए ओपी त्रिपाठी ने बताया कि सभी का वेतन रोक दिया गया है साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई की जा रही है.