मऊ :जिले में गुरुवार को घाघरा नदी में एक नाव पलट गई. हालांकि नाव सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए. नाव सवार ग्रामीणों ने बताया कि बिन्दटोलिया गांव से नाव में सवार होकर बंधे पर स्थित बाढ़ चौकी जा रहे थे. इसी बीच हवा के दबाव के कारण मनमनकेपुरा गांव के पास नाव अचानक पलट गई. हालांकि नाव में सवार 10 लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया.
मऊ: घाघरा नदी में पलटी नाव - मऊ घाघरा नदी में बाढ़
यूपी के मऊ जिले में गुरुवार को घाघरा नदी में एक नाव पलट गई. हालांकि नाव सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए.
आप को बता दें कि बीते 5 अगस्त की शाम को इसी घाघरा नदी की बाढ़ में नाव पलट गई, जिसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं लगातार नाव पलटने से घाघरा नदी के तराई क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
मामले को लेकर ग्राम प्रधान रंजना सिंह ने मांग उठाते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव में बचाव के सामान की व्यवस्था की जाय. साथ ही स्टीमर नाव को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगाया जाए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवान और गोताखोर की तैनाती की जाए.