मऊःनगर क्षेत्र में एकमात्र प्लांट से जनपद में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से ऑक्सीजन खपत 2 से 3 गुनी बढ़ गई है. ऐसे में जनपद के तीन या चार ऑक्सीजन सप्लायरों ने अपनी दुकानों में ताला बंद कर दिया है. स्थानीय प्लांट प्रतिदिन 3600 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करता है.
प्लांट के संचालक संजीव सिंह ने बताया हमारे प्लांट से अभी जो भी उत्पादन हो रहा है. उसे जिला प्रशासन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़, कोविड अस्पताल, सरकारी एंबुलेंस एवं सरकारी संस्थानों को पहले आपूर्ति की जा रही है. प्लांट की क्षमता के अनुसार निरंतर उत्पादन हो रहा है. कुछ निजी अस्पताल को भी मांग के अनुसार कम दिया जा रहा है. ऐसे में स्थानीय विक्रेताओं को मेरा प्लांट उत्पादन करने में अक्षम है.
आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर पी एल गुप्ता ने बताया कि हम निजी अस्पताल के संचालकों को भी सीरियस मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करेंगे. साथ ही प्रशासन को सुझाव दिया की ऑक्सीजन के दूसरे अल्टरनेटिव जैसे कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर या बाई पथ के सहारे दिए जाए. ताकि ऑक्सीजन कुछ बचा सकें. जनपद में तीन-चार एजेंसी थी जो सप्लाई करती थी. दूसरे जगहों से लाती थी, लेकिन वर्तमान समय में वह लोग सप्लाई नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में हम लोगों को अस्पताल चलाने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.