उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही ब्लॉक प्रमुख ने दिया इस्तीफा

जिले के बड़रांव ब्लॉक की प्रमुख विमला यादव के खिलाफ 52 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से पहले ही विमला यादव ने इस्तीफा दे दिया था. वहीं जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने मामले में विधिक कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

ब्लॉक प्रमुख ने दिया इस्तीफा.

By

Published : Jun 1, 2019, 7:55 PM IST

मऊ:बडरांव ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दल ने जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा. सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख विमला यादव पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. बता दें कि बड़रांव ब्लॉक के 82 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 52 सदस्यों ने गीता पटेल के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव सौंपा.

ब्लॉक प्रमुख ने दिया इस्तीफा.

क्या है मामला
⦁ वर्तमान ब्लॉक प्रमुख विमला यादव के खिलाफ 52 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया.
⦁ गीता पटेल के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा.
⦁ वहीं अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के पहले ही बड़रांव की ब्लॉक प्रमुख ने जिलाधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

ब्लॉक प्रमुख की ओर से लगातार तानाशाही रवैया अपनाए जाने के कारण हम लोगों ने इनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया.
-विजय ओझा, क्षेत्र पंचायत सदस्य

एक पक्ष का अविश्वास प्रस्ताव मेरे पास आया है. वहीं दूसरे पक्ष ने इन लोगों से पहले अपना इस्तीफा दे दिया है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details