मऊ:जनपद में भाजपा कार्यालय पर आए प्रदेश मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी अपने स्थापना काल से ही एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान के खिलाफ थी. अब यह सपना पूरा हो गया है. अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर देश की मुख्यधारा से जुड़ गया है.
यह भी पढ़ें:-हरदोई: कश्मीर से धारा 370 और 35A हटने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन
देश को आजाद हुए 70 साल हो गए, जनता अनुच्छेद 370 और 35(A) को हटाना चाहती थी. यह कार्य करने के लिए जनसंघ और भाजपा अपने स्थापना कल से ही प्रतिबद्ध थी. सालों से इसके लिए आंदोलन चलाया जा रहा था. 5 अगस्त को यह इच्छा पूरी हो गई. अनुच्छेद 370 समाप्त होने के कारण कश्मीर देश की मुख्यधारा से जुड़ गया है. इससे जम्मू कश्मीर का विकास होगा. केंद्र सरकार की योजनाएं राज्य में लागू होंगी. स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी योजनाओं का राज्य में विस्तार किया जाएगा.
प्रदेश मंत्री ने कहा कि पहले जम्मू कश्मीर में शिक्षा के अधिकार और दलित समाज के लिए आरक्षित सीट नहीं थी. विकास के लिए भेजे गए पैसों का ऑडिट नहीं होता था. पाकिस्तानी व्यक्ति को जम्मू की लड़की से शादी करने पर जम्मू कश्मीर की नागिरकता मिल जाती थी. अनुच्छेद 370 खत्म होने के कारण 1947 में शरणार्थी बनकर पाकिस्तान से भारत आए हिंदुओं को नागरिकता मिलेगी. जम्मू कश्मीर में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के कारखाने खुलेंगे, जिससे लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.