मऊ : देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी की निगाहें टिकट पाने वाले प्रत्याशियों पर टिकी हुई हैं. इसी क्रम में जिले के घोसी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नए बनाए गए अध्यक्ष फागू चौहान ने भी अपनी मंशा जाहिर की है. फागू चौहान ने कहा कि अगर पार्टी टिकट देती है तो वो चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी विधायक फागू चौहान बोले, अगर पार्टी देगी टिकट तो लड़ेंगे चुनाव - पीएम मोदी
घोसी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक फागू चौहान जनपद भ्रमण के लिए पहुंचे. वहीं फागू चौहान ने कहा कि अगर पार्टी टिकट देती है तो वो चुनाव लड़ेंगे.
![बीजेपी विधायक फागू चौहान बोले, अगर पार्टी देगी टिकट तो लड़ेंगे चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2588371-492-cffe65cf-a6f6-42fa-9219-ca9845429827.jpg)
बीजेपी विधायक फागू चौहान को पार्टी हाईकमान से उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. राज्य में पिछड़ों की समस्या को दूर करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी के तहत वह जनपद भ्रमण के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस कमीशन का उन्हें चेयरमैन बनाया गया है, वह अभी पूरी तरह से लागू ही नहीं हुआ है. लागू करने के लिए पहले यह कमीशन भारत सरकार के पार्लियामेंट में पास होगा.
इसके बाद उत्तर प्रदेश के विधानसभा से पास होगा, तब जाकर कानून बन पाएगा. अभी वो पुराने आयोग के अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अगर उनको टिकट देगी तो वो चुनाव लड़ेंगे, नहीं देगी तो नहीं लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव की सरगरमी सातवें आसमान पर है. एक तरफ सपा-बसपा ने गठबंधन कर अपने आप को प्रदेश की चुनाव में मजबूत कर लिया है. वहीं कांग्रेस ने भी प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश की राजनीति में उतारा है.