उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः सभा में पिता को देख बीजेपी प्रत्याशी लगे फफककर रोने - सब्जी बेचने वाले के बेटे विजय राजभर

उत्तर प्रदेश के मऊ में घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने सब्जी बेचने वाले के बेटे विजय राजभर को अपना प्रत्याशी बनाया है. पर्चा दाखिल करने गए विजय अपने पिता को देख फफककर रो पड़े.

सभा में पिता को देख, बीजेपी प्रत्याशी लगे फफक कर रोने.

By

Published : Sep 30, 2019, 11:17 PM IST

मऊः घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने बड़ा निर्णय करते हुए बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के बेटे रामविलाश चौहान की दावेदारी को नकार नगर में फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले के बेटे को अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी प्रत्याशी विजय राजभर ने सोमवार को अपना पर्चा दाखिला किया.

आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए घोसी विधानसभा से घोषित भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके पूर्व नगर के प्लाजा में पार्टी कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह सहित तमाम वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के बेटे रामविलास चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के निर्णय को सर्वोपरि बताया.

पढ़ेंः-मऊ: घोसी विधानसभा सीट से सपा-भाजपा के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

रामविलास ने कहा कि चुनाव के लिए टिकट मांगना कार्यकर्ता का मौलिक अधिकार होता है, जिसके तहत मैंने भी तैयारी की थी. लेकिन पार्टी ने मेरे छोटे भाई विजय राजभर को टिकट दिया. इसलिए हम जी जान से उनके साथ हैं. वहीं सभा के दौरान ही एक भावुक पल आया जब भाजपा के घोषित प्रत्याशी विजय राजभर सभा मंडप में अपने सब्जी विक्रेता पिता नंदलाल राजभर को देखकर उनके पास चले गये और पैरों में लिपट कर रोने लगे. इस दौरान पूरा हाल भावुक सा हो उठा तत्काल कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय ने प्रत्याशी को संभाला और उनके पिता नंदलाल राजभर को यथोचित स्थान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details