लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वांचल की 9 विधानसभा सीटों के लिए एक सूची शनिवार शाम जारी की है. इस सूची में मऊ विधानसभा सीट पर अशोक सिंह को टिकट दिया गया है. इस सीट पर सपा गठबंधन ने मुख्तार अंसारी को टिकट दिया है. मुख्तार अंसारी पर भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह के भाई की हत्या का आरोप है. ऐसे में यहां पर भाजपा ने वर्चस्व की लड़ाई को सीधी हवा दे दी है. इसके अलावा भाजपा ने 9 विधानसभा सीटों में से दो जायसवाल कैंडीडेट को और एक अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को भी टिकट दिया है.
इन 9 नेताओं को मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने कुल 9 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं. मुबारकपुर में अरविंद जायसवाल को, मोहम्मदाबाद गोहाना में पूनम सरोज को, मऊ में अशोक सिंह को, जौनपुर के मछली शहर में मिही लाल गौतम को, जहूराबाद में कालीचरण राजभर को मुगलसराय में रमेश जायसवाल को, चकिया में कैलाश खरवार को, घोरावल में अनिल मौर्य को और ओबरा में अनुसूचित जाति के संजीव गोंड को टिकट दिया है.
मुख्तार अंसारी और अशोक सिंह की टक्कर
मुख्तार अंसारी के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी उतारने के क्रम में भाजपा ने यहां अशोक सिंह को उतार दिया है. बता दें कि 29 अगस्त 2007 को अशोक सिंह के छोटे भाई की हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि यह हत्या मुख्तार अंसारी ने की थी. कोर्ट में यह मामला विचाराधीन है. पिछली बार 2017 में अशोक सिंह भाजपा से टिकट मांग रहे थे. मगर ओमप्रकाश राजभर के साथ समझौते को देखते हुए सुहेलदेव समाज पार्टी को टिकट दी गई थी.