उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: बैंक कर्मियों ने जरूरतमंदों को बांटने के लिए DM को सौंपा मास्क-सैनिटाइजर्स - मऊ समाचार

शुक्रवार को मऊ स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक के दौरान पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों ने डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को जरूरतमंदों में बांटने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का पैकेट सौंपा.

बैंककर्मियों का धन्यवाद करते डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी.
बैंककर्मियों का धन्यवाद करते डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी.

By

Published : Aug 23, 2020, 3:49 PM IST

मऊ:देशभर में कोरोना वायरस का असर तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को मऊ स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान पंजाब नेशनल बैक के कर्मियों ने डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को जरूरतमंदों में बांटने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का पैकेट सौंपा, ताकि जरूरतमंद लोग भी खुद को कोविड-19 से बचा सकें. बैंक कर्मियों के इस पहल पर डीएम ने उनका धन्यवाद किया.

बैठक के दौरान डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना काल में तमाम वर्गों ने अपना-अपना अहम योगदान दिया है. साथ ही अभी भी अपना योगदान दे रहे हैं. डीएम ने बताया कि जिले के पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों व कर्मचारी भी समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते रहते हैं. दूसरी बार इन बैंक कर्मियों द्वारा मास्क और सैनिटाइजर प्रशासन को सौंपा गया है. साथ ही बैंक कर्मियों ने इन सामग्रियों को जरूरतमंदों में बांटने की अपील भी की है, ताकि इसका उपयोग कर लोग खुद को कोरोना वायरस से बचा सकें. डीएम ने बताया कि बैंक कर्मियों ने आगे भी लोगों की मदद का आश्वासन दिया है. बैंक कर्मियों ने कहा है कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर प्रशासन अवगत कराए, उन समस्याओं को बैंक जिला प्रशासन के साथ मिलकर हल करने की पूरी कोशिश करेगा.

बैठक के दौरान पीएनबी के कर्मचारियों ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप से सभी को बचाने की जरूरत है. समाज के कुछ लोग मास्क और सैनिटाइजर को खरीदने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे लोगों में इन सामानों को पहुंचाने में बैंक के समस्त कर्मी अपना योगदान दे रहे हैं. जिला प्रशासन के माध्यम से लोगों तक मास्क और सैनिटाइजर पहुंचाने का छोटा सा प्रयास किया गया है. बाता दें, जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनता से लगातार मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की जा रही है. साथ ही सामाजिक दूरी बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details