उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के पूरे नेटवर्क को किया जाएगा ध्वस्त :DIG सुभाष दुबे - mau mukhtar ansari latest news

मऊ जिले के सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के आई एस 191 गिरोह पर शासन के निर्देशानुसार पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इसी संबंध में आजमगढ़ मंडल के डीआईजी सुभाष दुबे ने पुलिस लाइन मीटिंग हॉल में पुलिस आला अधिकारियों संग मीटिंग कर मुख्तार अंसारी के नेटवर्क को ध्वस्त करने के निर्देश दिए.

DIG सुभाष दुबे
DIG सुभाष दुबे

By

Published : Jul 16, 2020, 9:42 AM IST

मऊ: जिले के सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के आई एस 191 गिरोह पर पुलिस का शिकंजा लगातर कसता जा रहा है. आजमगढ़ मंडल के डीआईजी सुभाष दुबे ने पुलिस लाइन मीटिंग हॉल में पुलिस के आला अधिकारियों संग मीटिंग कर मुख्तार अंसारी गिरोह पर अब तक हुई कर्रवाई की समीक्षा की. वहीं गिरोह से जुड़े हुए सफेदपोश लोगों के नाम को चिन्हित करते हुए उनको भी बेनकाब करने के निर्देश दे दिए हैं.

जानकारी देते DIG सुभाष दुबे
हालांकि इस मामले में कई लोगों का नाम प्रकाश में आया है, जिनपर पुलिस ने कार्रवाई करने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है. इसी के मद्देनजर गिरोह के 19 लोगों के शस्त्र लाइसेंस को जब्त करते हुए चार लोगों का निरस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम देने का काम किया है.जिले के सदर विधानसभा से बसपा के बाहुबली विधायक के रूप में अपनी धाक जमाने वाले मुख्तार अंसारी का दबदबा प्रदेश में है. अंसारी गिरोह गाजीपुर जनपद में आई एस 191 के नाम से रजिस्टर्ड है. इस गिरोह का नेटवर्क पूर्वांचल समेत पूरे प्रदेश में फैला हुआ है. गिरोह में आपराधिक गैंग के अलावा सफेदपोश भी शामिल हैं. इस गिरोह का कब्जा टैक्सी स्टैंड, मछली मंडी, भूमाफिया, कोयला कारोबार, बूचड़खानों को संचालित करने तक काम करता है. पहली बार प्रदेश सरकार के निर्देश पर मुख्तार अंसारी गिरोह पर पूरे प्रदेश में इनके नेटवर्क को समाप्त करने को कार्रवाई की जा रही है. इसकी समीक्षा आज आजमगढ़ मंडल के डीआईजी ने किया. आजमगढ़ मंडल के डीआईजी सुभाष दुबे ने बताया कि शासन के निर्देश पर मुख्तार अंसारी गिरोह पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम किया जाएगा. टैक्सी स्टैंड मछली मंडी, भूमाफिया, यहां तक कि इनकी संलिप्तता कोयला कारोबार तक है. सभी जगहों पर इनका नेटवर्किंग है सब पर कार्रवाई शरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details