उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: एक लाख से अधिक वोटों से जीते गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय - गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय

मऊ के घोसी लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अतुल राय को 5,73,829 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के हरिनारायण राजभर को 4,51,261 वोट मिले हैं.

एक लाख से अधिक वोटों से जीते गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय

By

Published : May 24, 2019, 4:28 AM IST

मऊ: देशभर में लोकसभा चुनावों के परिणाम देर रात तक जारी होने का क्रम जारी है. यूपी के जनपद मऊ की घोसी लोकसभा सीट से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी अतुल कुमार सिंह 'अतुल राय' ने एक लाख से भी अधिक वोटों से जीत दर्ज कर ली है. वहीं भाजपा के प्रत्याशी रहे हरिनारायण राजभर को हार का मुंह देखना पड़ा है.

एक लाख से अधिक वोटों से जीते गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय

बसपा प्रत्याशी अतुल राय ने दर्ज की जीत

  • जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने मीडिया को जानकारी दी.
  • जिलाधिकारी ने कहा घोसी लोकसभा सीट पर कुल मतादाताओं की संख्या 19,91,651 थी, जिसमें से 11,35,457 वोट पड़े.
  • बसपा प्रत्याशी अतुल राय को 5,73,829 वोट मिले हैं.
  • दूसरे नंबर पर भाजपा के हरिनारायण राजभर को 4,51,261 वोट मिले हैं.
  • जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किए प्रतिनिधि और सपा जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने कहा कि यह जीत सभी कार्यकर्ताओं की जीत है.
  • बीजेपी के रिनारायण राजभर घोसी लोकसभा से सांसद थे.
  • गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज है और वह फरार चल रहे हैं. उन्होंने 1,22,568 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किए प्रतिनिधि और सपा जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने ईवीएम पर हुए बवाल और लाठीचार्ज के मामले पर कहा कि वैसी परिस्थितियों में हमने संघर्ष करने का काम किया. जीत का प्रमाणपत्र पाकर बहुत खुशी महसूस हो रही है लेकिन दुख इस बात का है कि आज हमारे बीच हमारा प्रत्याशी नहीं है. प्रदेश में सपा की कम सीटें आने के सवाल पर कहा कि महागठबंधन आगे तक चलेगा और परिस्थितियों के अनुसार राष्ट्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details