उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: अतुल अंजान ने की चुनाव आयोग के मॉनिटरिंग की मांग

सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने चुनाव आयोग पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के क्रियाकलापों को ठीक करने के लिए मॉनिटरिंग कमेटी बनाए जाने की जरूरत है.

By

Published : Mar 31, 2019, 12:12 PM IST

अतुल कुमार अंजान ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

मऊ : सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं. चुनाव आयोग की गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि चुनाव आयोग की असफलताओं और विकृतियों पर सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करे.

वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता अतुल कुमार अंजान ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग धीरे-धीरे निष्प्रभावी संस्था की तरफ कदम बढ़ाता चला जा रहा है. सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव में सिर्फ मतदाताओं की क्षमता ही नहीं देखने को मिलेगी, बल्कि अब देश में चुनाव आयोग कितना सक्षम रह गया है, इसका भी परीक्षण होगा.

अमित शाह के नामांकन के मुद्दे पर बात करते हुए अतुल अंजान ने कहा कि अमित शाह के नामांकन ने चुनाव आयोग के सारे नियम-कानून तोड़ दिए गए. शाह के नामांकन में मंच बनाने, साज-सज्जा में 35 करोड़ रुपए खर्च कर किए गए. चुनाव आयोग के आचार संहिता का माखौल उड़ रहा है, इसको ठीक करने के लिए मॉनिटरिंग कमेटी बनाए जाने की जरूरत है.

अतुल कुमार अंजान ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल.

अतुल अंजान ने प्रधानमंत्री पर अपशब्दों के प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में इतने निचले स्तर तक जाकर किसी प्रधानमंत्री ने अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया था. पीएम मोदी ने दूसरी पार्टियों को शराब कहा है जिसमें सपा, बसपा और रालोद शामिल हैं. राजनैतिक व्यवस्था और पार्टियों के सम्बन्ध में ऐसा बोलना दिमागी दिवालियेपन को दिखाता है.

अतुल कुमार अंजान घोसी लोकसभा से इस बार फिर सीपीआई के उम्मीदवार हैं. 2014 लोकसभा में चुनाव में उन्हें महज 18,112 वोट मिले थे, जो कुल पड़े वोटों का 1.75 प्रतिशत था. अतुल अंजान कहते हैं कि वह लोगों में राजनीतिक चेतना जागृत करने के लिए सीपीआई, सीपीएम और समानांतर सोच की पार्टियों के समर्थन से मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details