मऊ: जनपद में चिरैयाकोट थाने के स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 06 मोलनागंज की सभासद राजकुमारी के पुत्र पर चेयरमैन के लोगों ने दुकान में घुसकर जानलेवा हमला किया. इस हमले के मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है.
घटना में घायल मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी मां नगर पंचायत के वार्ड नंबर 06 से सभासद हैं. मनोज ने बताया कि उनकी मां के साथ 06 सभासदों ने नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को लेकर जिलाधिकारी और मंडलायुक्त से जांच कराने के लिए शिकायत की थी. इसी को लेकर चेयरमैन लीलावती के पोते आकाश यादव, किशन यादव सहित चार लोगों ने तकिया रोड स्थित हमारे सोने चांदी के दुकान में दिनदहाड़े घुसकर जानलेवा हमला कर दिया.