मऊ:जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मदनपुरा मोहल्ले में शुक्रवार को दोपहर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मरीज मिलने के बाद उसे L1 अस्पताल भेजा जा रहा था. साथ ही परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर ले जाने की बात की जा रही थी. तभी अचानक मोहल्ले के लोगों ने मेडिकल टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें फार्मासिस्ट घायल हो गया.
मेडिकल टीम जान बचाकर थाने पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. घायल फार्मासिस्ट का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
मेडीकल टीम पर किया पथराव
इस मोहल्ले में एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद कांटेक्ट हिस्ट्री के अनुसार परिजनों को वहां और आसपास के लोगों को क्वारंटाइन कराने के लिए मेडिकल टीम पहुंची थी. बात ही बात में मोहल्ले में लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. वो परिजनों को क्वारंटाइन सेन्टर भेजने से रोकने लगे. मोहल्ले के लोगों ने मेडीकल टीम को भगाने के लिए ईंट पत्थर चलाने शरू कर दिए, जिसमें फार्मासिस्ट घायल हो गया.