उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित युवक की हत्या के बाद आक्रोश, पुलिस छावनी में तब्दील पूरा गांव - karni sena

यूपी के मऊ जिले में चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात पूर्व प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है.

पुलिस छावनी में तब्दील पूरा गांव.
पुलिस छावनी में तब्दील पूरा गांव.

By

Published : Jan 13, 2021, 4:51 PM IST

मऊ : यूपी के मऊ जिले में चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात तीन बदमाशों ने पूर्व प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया और जमकर हंगामा किया. वहीं आज सुबह से ही राजनीतिक पार्टियों का मृतक के परिवार के घरों पर आने का सिलसिला शुरू हो गया है. भीम आर्मी और करणी सेना ने भी गांव में जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया. मौके पर जिला पुलिस, पीएसी समेत आजमगढ़ जिले के कई थानों की पुलिस भी तैनात कर दी गई है.

दलित युवक की हत्या के बाद भारी आक्रोश.

दरअसल पूरा मामला चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव का है. यहां मंगलवार की देर रात एक दलित युवक को उसी गांव के 50 हजार के इनामी बदमाश राहुल सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी. पिछले साल सितंबर महीने में मृतक के चाचा गांव के प्रधान भी थे. पोखरे की नीलामी के दौरान राहुल सिंह ने खुलेआम उनकी भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस वक्त पुलिस ने राहुल सिंह के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. राहुल प्रधान की हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था. वहीं मृतक के परिजन परिवार की सुरक्षा को लेकर लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे थे. लेकिन पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई. वहीं आज सुबह मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक को भी ग्रामीणों का विरोध सहना पड़ा, जिसके बाद वह मौके से चले गए. अब राजनीतिक दलों ने मृतक के घर पहुंचकर सियासत शुरु कर दिया है. फिलहाल पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह ने फोन पर बताया कि घटना को लेकर पांच टीमें लगा दी गई हैं. आरोपी के घर की तलाशी भी ली गई है. अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं मृतक के चाचा शम्भू राम ने बताया कि सुरक्षा के लिए और राहुल की गिरफ्तारी को लेकर बार-बार पुलिस से मिलते थे, लेकिन उल्टा ही पुलिस हम लोगों से पूछती थी कि, कहीं देखे हो तो बताओ. बिलखते हुए मृतक के चाचा ने कहा कि अगर हमें मालूम होता तो निश्चित ही हम सूचना देते, वैसे यह तो पुलिस का काम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details