उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म, देश में जश्न का माहौल - अनुच्छेद 370 हटाने पर पूर्व सैनिकों ने मनाया जश्न

जम्मू-कश्मीर को लेकर राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया था, जिसे राज्यसभा में 125 सदस्यों ने मुहर लगा दी, जबकि 61 सदस्यों ने विपक्ष में वोट किया.

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म होने पर सैनिकों ने मनाया जश्न.

By

Published : Aug 5, 2019, 11:13 PM IST

मऊ:केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा भी खत्म हो गया. वहीं सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने का ऐलान भी किया. इसके अनुसार जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा. सरकार के इस फैसले से देश में जश्न का महौल देखने को मिल रहा है.

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म.

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म-

  • अमित शाह ने राज्यसभा में सोमवार को कश्मीर के पुनर्गठन का प्रस्ताव पेश किया.
  • गृहमंत्री ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर को लेकर सरकार का संकल्प पत्र पेश किया.
  • कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटा दिए गए हैं.
  • सरकार के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है.

यह पढ़ें-'आर्टिकल 35 A'- जानें जम्मू-कश्मीर में क्यों मचा है इस पर बवाल

पूर्व सैनिकों ने फैसले का किया स्वागत-

  • तिरंगा झंडा फहरा कर पूर्व सैनिकों ने भाजपा सरकार का धन्यवाद किया.
  • नरेन्द्र मोदी सरकार और अमित शाह को राष्ट्रहित में फैसला लेने पर बधाइयां दीं.
  • जम्मू कश्मीर मामले पर सरकार ने जो कड़ा कदम उठाया है, हम लोगों को गर्व महसूस हो रहा है.
  • आज हमारा देश सम्पूर्ण भारत वर्ष हो गया है.
  • पूर्व सैनिकों ने कहा कि हमारे सैनिकों के साथ श्रीनगर में बहुत अत्याचार हो रहा था.

सरकार के इस फैसले का हम सभी स्वागत करते हैं. सरकार से हम अपील करते हैं कि वहां के जेलों में आज भी सैनिक बंद हैं उनको रिहा कराया जाये .पीएम मोदी और अमित शाह ने यह काम कर सैनिकों का गौरव बढा दिया है, पूरे हिन्दुस्तान का गौरव बढ़ा दिया है.
-सभाजीत सिंह, पूर्व सैनिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details