उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः 23 उपद्रवियों के खिलाफ वारंट जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी - उपद्रवियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

यूपी के मऊ में सीएए और एनआरसी को लेकर 16 दिसंबर को हुई हिंसा मामले में 23 उपद्रवियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. इस हिंसा में 12 लाख से ऊपर की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ था.

etv bharat
अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक

By

Published : Feb 4, 2020, 4:42 PM IST

मऊः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर थाना दक्षिण टोला और नगर कोतवाली क्षेत्र में 16 दिसंबर को उपद्रव और आगजनी हुई थी. इस मामले में न्यायालय ने 23 उपद्रवियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस मामले में पुलिस ने पांच मुकदमे पंजीकृत कर 110 उपद्रवियों को चिन्हित किया था.

उपद्रवियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी.

उपद्रियों ने थाने में की थी तोड़-फोड़
दक्षिण टोला थाने के मिर्जाहादीपुर चौक पर 16 दिसंबर को सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे प्रदर्शन ने अचानक हिंसा का रूप ले लिया था. इस हिंसा के दौरान थाने में तोड़फोड़ के साथ वाहनों में आगजनी और पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी की घटना को उपद्रवियों द्वारा अंजाम दिया गया था. अब इस मामले में न्यायालय ने 23 उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया है.

पहले भी हो चुका है पोस्टर जारी
जिनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है पुलिस ने उनके नामों का पोस्टर बनाकर शहर के विभिन्ना क्षेत्रों में चस्पा किया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस इसके पहले भी वीडियो के आधार पर एक बार 110 और एक बार 36 उपद्रवियों का पोस्टर लगा चुकी है.

यह भी पढ़ेंः-झांसी: ग्राम सभा की जमीन से प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा, आरोपी पर होगी कार्रवाई

हिंसा मामले में न्यायालय ने 23 उपद्रवियों के खिलाफ वारंट जारी किया है. उपद्रवियों के नाम का पोस्टर शहर के सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया है, साथ ही गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है. जल्द ही उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इनकी किसी भी प्रकार की मदद करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details